गोरखपुर ज़ू की वाक इन एवीयरी में आये पक्षी

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर का निर्माण अपने अन्तिम चरण में है।

नवनिर्मित प्राणिउद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखा जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है।

ज्ञातव्य है कि ग्यारह फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ0 एच0 राजमोहन के कुशल निर्देशन में प्राणि उद्यान हेतु प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण प्रारम्भ कर दिया गया है।  यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह एवं लखनऊ प्राणिउधान के डॉ उत्कर्ष शुक्ला की विशेष देखरेख में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है।

   इस क्रम में आज  लखनऊ प्राणि उद्यान से 4 पेलिकन व 8 पेंटेड स्टोर्क पक्षी के स्थानांतरण का कार्य उक्त वन्य जीव विशेषज्ञों के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण की गयी। लखनऊ से डॉ ब्रिजेन्द्र यादव के देखरेख में लखनऊ से यात्रा कर सभी अपरान्ह गोरखपुर प्राणिउधान पहुंचे।

तत्पश्चात उनके सम्बन्धित बाडे में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली की गाइड लाइन के अनुसार  21 से 30 दिन तक क्वैरेन्टाइन में रखा गया है। सभी पूर्णतः स्वस्थ और एक्टिव हैं।

इस दौरान संजय कुमार मल्ल, एस डी ओ, सुनील राव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, एवम आर एन एन  के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ