योगी सरकार को तुगलक कहने वाले अध्यापक के विरुध्द हुई कार्रवाई,विद्यालय की मान्यता भी होगी रद्द

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : कोरोनावायरस से सतर्कता को लेकर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी एक से आठ तक के विद्यालय को बंद करने का निर्देश दे दिया था और इस समय उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय बंद हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक अध्यापक अपने बच्चों से सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय बंद होने की जानकारी दे रहा है और इसके साथ ही तुगलक होने की भी संज्ञा दे रहा है।वीडियो का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर के जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह में खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि उस विद्यालय की मान्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और अध्यापकों पर करवाई की जाए।छानबीन करने के बाद पता चला कि विद्यालय का नाम भीमराव अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल है और जो अध्यापक वीडियो में वायरल हो रहा है उसका नाम दीपक कुमार कन्नौजिया है।

टिप्पणियाँ