डॉ0 एस0 चंद्रा
बस्ती : नगर बाजार थाना क्षेत्र में हाइवे से सटे रिठिया स्थित एक प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज की छात्रा की बुधवार को कॉलेज की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। नगर बाजार पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। वहीं परिजनों ने जांच कराने की मांग की है।
नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव निवासी लक्ष्मी शर्मा (19) पुत्री लालमन शर्मा रिठिया स्थित स्वामी विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार सुबह नौ बजे वह साइकिल से कॉलेज पहुंची। परिजनों ने बताया कि कॉलेज की एक लड़की ने फोन कर उन्हें बताया कि लक्ष्मी छत से गिर गई है। भाग कर मौके पर पहुंचे तो कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप पांडे ने अपनी गाड़ी से आनन-फानन में लक्ष्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता लालमन शर्मा का कहना था कि बेटी की क्लास दूसरी मंजिल पर चलती थी। पता नहीं कैसे वह चौथी मंजिल पर पहुंच गई। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की। वहीं विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक एंबुलेंस आने में देर होते देख पुलिस को सूचना देने के बाद वह तत्काल अपने वाहन से छात्रा को जिला अस्पताल ले गए। परिजन भी सूचना पर अस्पताल पहुंच गए थे।
मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। मां की मौत हो चुकी है और पिता लालमन शर्मा फर्नीचर का काम करते हैं। छोटा भाई अयोध्या में चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक नगर बाजार सतानन्द पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। किसी ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें