डॉ0 एस0 चंद्रा
कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मड़ार विंदवलिया में मंगलवार की रात करीब ढाई बजे बदमाशों ने दो वर्ष की मासूम को बंधक बना कर लूटपाट की। परिजनों के अनुसार करीब 1700 रुपये नकद व एक लाख रूपये के आभूषण लूटे गए हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मड़ार विंदवलिया के बड़वा टोला निवासी सुग्रीव कुशवाहा अपने छोटे भाई के परिवार के साथ एक ही घर में रहते हैं। उनके छोटे भाई विदेश में हैं। सुग्रीव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब दो से ढाई बजे के बीच छत के रास्ते आठ से नौ की संख्या में अज्ञात बदमाश दाखिल हो गए। उनकी आहट पाकर घर में सो रही उनकी दो वर्षीय भतीजी रीतिका व उसकी मां जग गयी तो बदमाशों ने उसे गोद में उठाकर बंधक बना लिया। मासूम के गर्दन पर धारदार हथियार (बांका) लगाकर कर रीतिका की मां को धमकाया। घर में रखे बक्से को तोड़ उसमे रखे नकदी और जेवर निकाल लिए।
रीतिका की मां से कहा कि शरीर पर मौजूद जेवर भी उतार दे। उसने जरा सी आनाकानी की तो बदमाशों ने उस पर हाथ भी उठाया और मारपीट कर पहने आभूषण को भी उतरवा लिया। परिजनों मे दहशत फैलाने के लिए घर के किचेन मे रखे गैस के रेगुलेटर को भी खोल दिया। करीब घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश मासूम को लेकर घर से बाहर भाग गये। बदमाशों के जाने के बाद बदहवाश मासूम की मां के शोर मचाने पर घर के दूसरे कमरे में शो रहे परिजन उठे। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तलाश शुरू किया तो मासूम घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रोते मिली। बदमाश उसे वहां छोड़ कर भाग गए थे। रात को ही पिड़ित परिवार ने घटना की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।
बुधवार को पीड़ित परिवार ने मुकामी पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस सम्बंध में एसओ नेबुआ नौरंगिया पवन सिंह का कहना है कि तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
पीड़ित परिवार की तहरीर के अनुसार नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही घटना की खुलासा कर सच्चाई सामने लाएगी-अयोध्या प्रसाद सिंह, एएसपी, कुशीनगर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें