डेढ़ साल के मासूम की मौत मामले में नाना और दो मौसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉ0 एस0 चंद्रा

           गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र के भीटी में डेढ़ साल के मासूम अनिकेत की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर गुरुवार को उसकी दोनों मौसी और नाना के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बेलीपार पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अनिकेत के मां-बाप से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन निवासी धर्मेंद्र ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी की दोनों बड़ी बहनों शशि और वंदना तथा अपने ससुर आनंद स्वरूप सिंह उर्फ अंधन सिंह के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। उन्होंने तीनों पर अपने डेढ़ साल के बेटे अनिकेत की हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बाद में पूछताछ के लिए धर्मेंद्र की पत्नी मनोरमा को भी थाने पर बुलाया। अनिकेत के माता-पिता व तीनों आरोपितों से पुलिस ने घटना को लेकर कई बार पूछताछ की।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना की शीघ्र ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को अनिकेत अपनी मां मनोरमा, बहन अनन्या व पिता धर्मेंद्र के साथ अपने ननिहाल बेलीपार के भीटी गांव आया था। वहां रात में किसी ने उसकी हत्या कर दी। बच्चे के लापता होने पर परिवारीजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब मासूम की तलाश शुरू की तो उसकी लाश पानी की टंकी में मिली। पानी से भरी टंकी का ढक्कन बंद था। मासूम का शव उसी में पड़ा था।

डुबोकर की गई अनिकेत की हत्या!

पानी की टंकी से अनिकेत का शव मिलने के बाद तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस तरफ संकेत कर रहा है कि मासूम की हत्या पानी में डुबोकर की गई।

“पूछताछ के लिए बच्चे के नाना और दो मौसी थाने आए थे। बच्चे के मां-बाप से भी पूछताछ की। पुलिस एक-एक बिंदु को केंद्र में रखकर पूछताछ कर रही है। इस घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश होगा"-उपेंद्र कुमार मिश्र,थाना प्रभारी, बेलीपार

टिप्पणियाँ