रेलकर्मी के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में मांटेसरी गली में बीती रात चोरों ने रेलकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।  बताया जा रहा है कि हृदयानंद पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष किसी कार्य से मंगलवार को घर मे ताला मारकर बाहर गये थे। बुद्धवार को पूर्वाह्न 11 बजे घर वापस आये तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर पड़ा अलमीरा का लॉकर,बॉक्स आदि टूटे थे। अन्य सामान बिखरा हुआ था। लॉकर में रखा 10 हजार नकदी समेत लाखों का जेवरात गायब मिला। प्रथम फ्लोर पर दिल्ली रेलवे में कार्यरत छोटे भाई संतोष कुमार के रूम का भी ताला टूटा था । उनके कमरे से भी आभूषण एवं नकदी गायब है। पीड़ित ने इस संबंध में कैंट पुलिस को सूचना दे दी है।

टिप्पणियाँ