अलग-अलग हादसों में चार की मौत, चार घायल

डॉ0 एस0 चंद्रा

       कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मार्ग दुर्घटना में चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहां मेडिकल कॉलेज भेज दिया वहीं सभी  शवों को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार को सुबह पांच बजे तरयासूजान थाना क्षेत्र के बाघा चौक नोनिया पट्टी निवासी उसरी फिल अंसारी बोलेरो यूके 06 एडब्ल्यू 4698 से परिवार संग गोरखपुर से एक शादी समारोह से घर वापस जा रहे थे कि मुजहना टोल प्लाजा के निकट समर सिंह ढाबा के सामने फोरलेन सड़क पर ट्रक नं एच आर 38 एक्स-5051 में भिड़ंत हो गई जिससे बोलेरो में बैठे उसरी फिल अंसारी का पुत्र इबरान अंसारी (उम्र 17साल) की मौके पर ही मौत हो गई तथा बोलेरो में बैठे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा भेजवाया जहां से चारों की स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

वहीं कोतवाली क्षेत्र देवतहा निवासी कन्हैया प्रजापति पुत्र अशोक उम्र 27 वर्ष अपनी बाइक से एक पेट्रोल पंप से हाटा आ रहा था कि महाराणा प्रताप चौक पर एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को ही सुमित्रा देवी उम्र 65साल निवासी देवरिया देहात दोपहर बाद किसी काम से हाटा गई थी और वापस लौट रही थी कि स्थानीय कप्तानगंज चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने  उसकी मृत्यु हो गई। मंगलवार को सुबह नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ कालिका नगर के धरमौली निवासी वीरेंद्र उम्र 20 साल चौरी चौरा से घर वापस लौट रहा था कि पैकौली गांव के समीप हनुमान नगर चौराहे पर एक अज्ञात वाहन के ने पीछे से ठोकर मार कर भाग निकला। जबकि वीरेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एस एस आई सदानंद यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।

टिप्पणियाँ