नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश जल्द ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाएगा और इस मौके पर सभी को राष्ट्र को समृद्ध, उन्नत और वैभवशाली बनाने का संकल्प लेना है।
श्री मोदी ने रेडियो पर रविवार को प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा, “देखिये कितना बड़ा सुखद संयोग है, आज मुझे 75वीं ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला और यही महीना आज़ादी के 75 साल के ‘अमृत महोत्सव’ के आरंभ का भी है। अमृत महोत्सव, दांडी यात्रा के दिन से शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। ‘अमृत महोत्सव’ से जुड़े कार्यक्रम पूरे देश में लगातार हो रहे हैं, अलग-अलग जगहों से इन कार्यक्रमों की तस्वीरें, जानकारियाँ लोग साझा कर रहे हैं।उन्होंने कहा, “नमो एप पर ऐसी ही कुछ तस्वीरों के साथ झारखंड के नवीन ने मुझे एक सन्देश भेजा है। उन्होंने लिखा है कि उन्होंने ‘अमृत महोत्सव’ के कार्यक्रम देखे और तय किया कि वो भी स्वाधीनता संग्राम से जुड़े कम-से-कम 10 स्थानों पर जाएंगे। उनकी उनकी सूची में पहला नाम, भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थान का है। नवीन ने लिखा है कि झारखंड के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियो को वह देश के दूसरे हिस्सों में पहुँचायेंगे। भाई नवीन, आपकी सोच के लिए मैं आपको बधाई देता हूँ।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान उसे देश के सामने लाया जा सकता है और देशवासियों को उससे जोड़ने का काम किया जा सकता है। ऐसा करने से देखते ही देखते ‘अमृत महोत्सव’ ऐसे कितने ही प्रेरणादायी अमृत बिंदुओं से भर जाएगा और फिर ऐसी अमृत धरा बहेगी जो हमें भारत की आज़ादी के सौ वर्ष तक प्रेरणा देगी। देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगी, कुछ-न-कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी।”
अभिनव, उप्रेती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें