उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाया योगी आदित्यनाथ ने - महापौर

डॉ0 एस0 चंद्रा

           गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चार वर्ष पूरे किये जाने पर आज महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में गोलघर कालीमंदिर पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर व माल्यार्पण कर उत्सव का आरम्भ किया । इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले चार वर्षों में जो विकास गति दौड़ाई है वो पूर्व की सरकारों ने पचास वर्षों में भी नहीं किया,योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक व्यक्ति की जरूरतों को समझा और उसी को आधार बनाकर विकास की नींव रखी। अल्प समय मे ही योगी ने प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश की पथ पर खड़ा कर दिया। इस मौके पर पूर्व उपसभापति स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल, पूर्व उपसभापति अजय राय, पूर्व उपसभापति पार्षद जितेंद्र सैनी, पार्षद मनोज सिंह, राजन सिंह उर्फ राजा बाबू, प्रमोद राय समेत मुख्य लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ