डॉ0 एस0 चंद्रा
बस्ती : रविवार को भोर मे चार बजे पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी दीपक शुक्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की ओर से चलाई गई एक गोली हेड कांस्टेबल के हाथ को छूते हुए निकल गई तो दूसरी प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई। जवाबी फायरिग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके खिलाफ बस्ती, गोंडा और सिद्धार्थनगर में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मौका पाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा सूचना मिलते ही सुबह जिला अस्पताल में पहुंच गए। घायल बदमाश को देखा साथ ही पुलिस टीम से घटना की जानकारी ली। पत्रकारों को बताया कि मुनीम लूटकांड का सरगना दीपक शुक्ला निवासी ढढौवा थाना छपिया जिला गोंडा फरार चल रहा था। उसके तीन साथी कुछ दिन पकड़े जा चुके हैं। 14 मार्च को सुबह मुखबिर की सूचना पर दीपक की तलाश में प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर राजेश मिश्रा के अलावा स्वाट और एसओजी टीम नरायनपुर-बभनान रोड पर गौरा गोसाई के पास दबिश देने पहुंची। पुलिस को देखते ही वह फायर कर साथियों संग भागने लगा। इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा के बुलेट प्रूफ जैकेट में और स्वाट के हेड कांस्टेबल मनोज राय के हाथ में गोली लगी। जवाबी फायरिग में बदमाश दीपक शुक्ला के बाएं पैर में गोली लगी। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन खोखा बरामद किया गया है। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर राजेश मिश्रा, एसओ प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक, स्वाट प्रभारी विनोद कुमार यादव, एसएसआई परशुरामपुर कन्हैया पाण्डेय, एसआई मनीष कुमार जायसवाल घघौवा पुलिस चौकी सहित अन्य शामिल रहे।
मुनीम को गोली मारकर लूटे थे 45 हजार रुपये
परशुरामपुर थाना क्षेत्र में गत 19 फरवरी की रात नौ बजे बेदीपुर बाजार स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समैन लालमणि पाण्डेय दुकान बंद करके बाइक से गांव की तरफ निकले। डुहवा पांडेय गांव से करीब दो किमी पहले घात लगाये बैठे बदमाशों ने रात में 10 बजे उनको गोली मार दी और झोले में रखा 50 हजार रुपये लूट लिया था। नौ मार्च को एसपी हेमराज मीणा ने लूटकांड का पर्दाफाश किया था। बताया था कि गोंडा जिले के दीपक शुक्ला गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल बदमाश दुर्गेश मिश्र निवासी धोबही थाना परशुरामपुर, अंकित शुक्ला निवासी कोड़री परशुरामपुर व चंदन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचन्द निवासी ढेबरहिया राउत थाना परशुरामपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पत्रकारों के सामने पेश किया गया था। फरार दीपक पर आइजी रेंज स्तर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें