डॉ0 एस0 चंद्रा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष पद के चुनाव में जुफ़र अहमद फ़ारूक़ी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए। मंगलवार को उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इमरान माबूद खां को 6-5 के अन्तर से पराजित किया।
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सभी उपस्थित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर अध्यक्ष पद के लिए हुए इस मतदान में भाग लिया। जिसमें जुफर अहमद फारूकी को छह वोट मिलने पर विजयी घोषित किया गया।
चुनाव शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ़ शिवाकांत द्विवेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएम शोएब भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें