लगातार हो रही दुसाहसिक घटनाओं पर एडीजी ने जतायी नाराजगी

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : गोरखपुर व संतकबीर नगर सहित ज़ोन के अन्य जिलों में पिछले सप्ताह हुई फायरिंग कर लूट, हत्या आदि घटनाओं पर एडीजी ज़ोन अखिल कुमार ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने जोन के सभी डीआईजी व एसएसपी को पत्र लिख कर इस तरह की दुसहसिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियो जो बात बात पर फायरिंग करते है उनकी सूची बनाकर निगरानी करने तथा कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही कप्तानों से की गई कार्यवाई की रिपोर्ट व आख्या मांगी है।

एडीजी ने बताया कि पिछले सप्ताह संतकबीर नगर के बखिरा में बदमाशो द्वारा तसदुक हुसैन से लूट हुई बदमाशो ने फायरिंग भी की, इसके अलावा गोरखपुर के गगहा में रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या हुई। साथ ही इसके अलावा एक सप्ताह में जोन के अन्य जिलों में भी फायरिंग या शस्त्र का प्रयोग कर लूट,हत्या जैसी घटनाएं की गई है। एडीजी का मानना है सूचना संकलन के अभाव में इस तरह की घटनाएं हो रही है। जिसपर उन्होंने नाराजगी जतायी। साथ ही पेशेवर हत्यारो, लुटेरों या ऐसे अपराधी जो पुलिस व जनता को देखते ही फायर कर देते है उनकी सूची बनाई जाय तथा निगरानी की जाय।साथ ही उनपर कड़ी कार्यवाई कर आख्या एडीजी को दी जाय।एडीजी ने यह भी हिदायत दी कि कार्यवाई के दौरान पुलिस खुद सतर्कता बरते जिससे वह सुरक्षित रहे।

टिप्पणियाँ