नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा गंदगी देखकर भड़क उठे

डॉ0 एस0 चंद्रा

गोरखपुर/ शुक्रवार की दिन मे धर्मशाला पुलिस चौकी के निकट सुलभ शौचालय के बगल में कई दिनों से व्याप्त गंदगी देखकर आज नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय सफाई निरीक्षक श्री राम विजय से वार्ता कर तत्काल उक्त स्थान की कूड़ा निस्तारण करवा कर सफाई करवाई। उपसभापति ने सुलभ शौचालय से निकलने वाले दूषित जल को सड़क पर फैलता देख मौके पर पहुचे सफाई निरीक्षक से कार्रवाई के निर्देश दिए एवं नाली दुरुस्त कराने की बात कही। उपसभापति की पहल पर चौकी इंचार्ज धर्मशाला डॉक्टर धीरेंद्र राय भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पर अनाधिकृत रूप से भाड़ा माल वाहन, ठेला इत्यादि लगाकर अतिक्रमण किये लोगों को हिदायत देकर मार्ग से हटवाया।बाद में उक्त शैचालय की नाली को संचालक द्वारा दुरुस्त भी कराया गया।उपसभापति ने नगर स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी से वार्ता कर इस तरीके की दयनीय स्थिति पर स्थानीय सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी तय करने की बात कही है। निरीक्षण कार्यक्रम में भाजपा के सेक्टर संयोजक अजय गुप्ता,हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत, विजय यादव, अश्वनी सिंह आदि थे।

टिप्पणियाँ