टॉयलेट की टंकी में मिली तीन दिन से लापता फोटो स्‍टूडियो संचालक की लाश

डॉ0 एस0 चंद्रा

            महराजगंज : घोड़हवां में बुधवार दोपहर बाद एक मकान के सामने टॉयलेट की सूखी टंकी में 26 वर्षीय फोटो स्‍टूडियो संचालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जितेन्द्र प्रजापति उर्फ जीवन नौनिया-ठूठीबारी का रहने वाला था। शव को काफी मशक्कत से पुलिस ने टंकी से निकाला। मृतक यहीं पर किराये के मकान में अकेले रहता था और रिकॉर्डिंग का काम करने के साथ फोटो स्टूडियो चलाता था।

वह तीन दिनों से गायब था। सुबह इसकी सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने निचलौल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टंकी का ढक्कन आधा खुला होने से लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी थी। जितेन्द्र प्रजापति उर्फ जीवन फिल्म रिकॉर्डिंग स्टूडियो के नाम से अपनी दुकान घोड़हवां में चलाता था। उसके साथ कुछ और लोग काम करते थे। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। यहां अकेले रहता था। इधर, सोमवार से अचानक उसके गायब हो जाने और स्टूडियो बंद रहने से सशंकि‍त आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके पिता रमेश को दी।

बुधवार को रमेश ने निचलौल पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन और आसपास के लोगों ने उसके स्टूडियो और घर के आसपास खोजबीन शुरू की। कुछ सुराग न मिलने पर इन लोगों ने टॉयलेट की सूखी टंकी का ढक्कन आधा खुला देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टंकी से निकाला। टंकी से बिस्‍तर और उसके कुछ कपड़े भी मिले। मौके पर पहुंचकर सीओ देवेन्द्र कुमार व एसओ निर्भय कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सात बहनों में इकलौता भाई था जितेन्द्र

जितेन्द्र प्रजापति सात बहनों में इकलौता भाई था और सभी से छोटा था। उसकी मौत की सूचना पर उसकी सभी बहनें और सगे-संबंधी घोड़हवां आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।


टिप्पणियाँ