घर से गायब किशोरी का शव गेहूं के खेत में मिला

डॉ0 एस0 चंद्रा

    संतकबीर नगर : धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पुनया गांव के बाहर गेहूं के खेत में गुरुवार को दोपहर में एक किशोरी का शव बरामद हुआ। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई जबकि पुलिस हत्या, आत्महत्या व आनर किलिंग को केंद्र में रखकर जांच कर रही है। उसने शक के आधार पर गांव के दो युवकों को उठा लिया है।

स्वजन ने बताया कि 17 वर्षीय सुशीला पुत्री रामनाथ सुबह शौच के लिए निकली और दो घंटे तक वापस नहीं आई तो उसके गायब होने की जानकारी 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष विनय पाठक फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। स्वजन के बताने पर गांव के दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों की निशानदेही पर दोपहर में किशोरी का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला। युवती के गले पर दबाव के निशान मिले हैं। इसे देखकर स्वजन ने हत्या की आशंका जताई जबकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इंस्पेक्टर विनय पाठक व सीओ रामप्रकाश के साथ घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या, आनर किलिंग व आत्महत्या को केंद्र में रखकर जांच कराई जा रही है। स्वजन के शाम तक तहरीर नहीं देने से मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। प्रथम द्रष्टया आनर किलिंग का मामला लगता है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक ने बताया कि किशोरी के गले पर दबाव का निशान मिला है लेकिन खेत में संघर्ष का निशान नहीं मिला। इससे लगता है कि किशोरी को मौत के बाद शव लाकर खेत में फेंक दिया गया। आनर किलिंग से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस सभी हत्या, आत्महत्या व आनर किलिंग को केंद्र में रखकर जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ