अधिसूचना जारी होने से पहले निर्माण कार्यों को कराएं पूर्ण- प्रमुख सचिव ग्राम विकास

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : प्रमुख सचिव ग्राम विकास ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में पीडी राम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी पंचायती चुनाव की अधिसूचना 23 मार्च को जारी कर दी जाएगी इसलिए 22 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों को अविलंब जल्द से जल्द पूर्ण कर लाभार्थियों को सुपुर्द करें जिससे लाभार्थी अपने अपने मकानो में अपना जीविकोपार्जन कर सके इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी 22 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए जिन जनपदों में नए सीडीओ अपना कार्यभार ग्रहण किए हैं वह भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सामंजस्य बनाते हुए विकास कार्यों को अभिलंब पूर्ण कराएं।

टिप्पणियाँ