डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर।चिलुवाताल थाना अंतर्गत चिउटहा बंधे पर अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ कैम्पियरगज राहुल भाटी एसओ चिलुवाताल इंस्पेक्टर नीरज राय लाश मिलने वाले स्थान पर पहुच कर तहकीकात करना सुरु किये जिसके सम्बद में चिलुवाताल थाने पर गुमशुदगी सख्या 11/2021 से सम्बंधित गुमशुदा नकुल कुमार पुत्र स्व सरमन निवासी सोनबरसा थाना चिलुवाताल दर्ज था एसआई योगेंद्र बाबू को उक्त व्यक्ति के तलाश हेतु लगाया गया था आज सुबह सूचना मिला कि चिउटहा बंधे पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है सोनबरसा गांव से गायब हुये नकुल के परिजनों को सूचना देकर लाश की पहचान कराया गया तो परिजनों ने उक्त मिली लाश को नकुल का होना बताया पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि उक्त लाश सड़ी गली अवस्था में मिली हैं यह 11 मार्च करीब रात में 9 बजे से गायब था प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के वजह से हत्या होने का प्रतीक हो रहा है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा किन कारणों से उक्त व्यक्ति की हत्या कर यहां लाश को फेंकी गई थी उक्त व्यक्ति शादीशुदा था जिसकी शादी परिजनों ने बताया कि दिसंबर में हुई थी सीडीआर के आधार पर शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा हत्या करने वाले हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।मृतक नकुल की फाइल फोटो के साथ में पत्नी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें