नेपाली नागरिकों का बन रहा फर्जी आधार कार्ड, पता चलने पर मचा हड़कंप

डॉ0 एस0 चंद्रा

 गोरखपुर के कैंपियरगंज में नेपाली नागरिकों का बन रहा फर्जी आधार कार्ड। आधार कार्ड बनाने के दौरान नेपाली नागरिकों को मोइनाबाद चौकी तक आने जाने के लिए टेंपो की व्यवस्था थी। टेंपो चालक को एक बार दुकान पर पहुंचाने के एवज में 1500 रुपया किराया मिलता था। मोइनाबाद में ही विमलेश की विश्वकर्मा मोबाइल केयर नाम की दुकान है। उसी दुकान से आधार बनाने का धंधा चल रहा था। दिलशाद सोनौली में मनी एक्सचेंज का धंधा कर रहा था। यहीं से आधार बनाने का नेटवर्क संचालित कर रहा था।

टिप्पणियाँ