डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय उत्पाद एवं आमजनों के उपयोग वाले विशाल ब्रांड समरकूल के एक्सक्लूसिव शोरूम का घोषकम्पनी स्थित श्रीबालाजी वरदान इलेक्ट्रॉनिक्स की नवीन शाखा का उद्घाटन समरकूल के मुखिया नरेश बत्रा ने किया। उद्घाटन मौके पर मीडिया से बात करते हुए समरकूल ब्रांड के मुखिया नरेश बत्रा ने बताया कि आम जनता एवं समरकूल ब्रांड के उत्पाद के उपयोगकर्ताओं तथा दुकानदार भाइयों की मांग पर श्री बालाजी वरदान इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से समरकूल ब्रांड के पहले एक्सक्लूसिव शोरूम एवं होलसेल विक्रय हेतु गोदाम का शुभारंभ किया गया है। समरकूल के मुखिया नरेश बत्रा ने बताया कि शोरूम में समरकूल ब्रांड के हर उत्पाद उचित मूल्य पर मिलेगा। समरकूल होम अप्लायंसेज के विशाल शृंखला की उपलब्धता कंपनी के न्यूनतम मूल्य पर आमजन उपभोक्ताओं एवं दुकानदार को होलसेल रेट पर उपलब्ध होगा यहां पर ग्राहक को यदि कोई समस्या आती है तो उसका भी समाधान त्वरित किया जाएगा।
इस मौके पर श्रीबालाजी वरदान इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर सहित दीपक जायसवाल‘आत्मा’ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें