डॉ0 एस0 चंद्रा
सिद्धार्थनगर : उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उस्का-नौगढ़ मार्ग पर अमृतलाल डिग्री कॉलेज के पास शनिवार दोपहर बाइक सवार जनपद न्यायालय में तैनात हेडकांस्टेबल को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर एएसपी सुरेश चंद्र रावत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। मृतक गोरखपुर जिला के बांसगांव का निवासी था।
गोरखपुर जिले के बांसगांव निवासी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह (50) जिला न्यायालय में तैनात थे। शनिवार को न्यायालय बंद होने से उनकी होली में ड्यूटी उस्का बाजार में लगाई गई थी। वह उस्का बाजार में होली की ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे। अभी वह उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उस्का-नौगढ़ मार्ग पर अमृतलाल डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे उनके सिर में गहरी चोट आई और खून बिखर गया।
मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर एएसपी सुरेश चंद्र रावत, सीओ सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। उस्का बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें