डॉ0 एस0 चंद्रा

बस्ती से ट्रेन रवाना होने के बाद महिला यात्री को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को दिया, ट्रेन जब गोरखपुर पहुंची ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उप-निरीक्षक लखन सिंह मीना व उनकी टीम ने B2 बोगी के बर्थ नंबर 57 के नीचे चेक करने पर सूटकेस प्राप्त कर लिया।
इसकी सूचना महिला यात्री को दी गई। महिला यात्री के गोरखपुर आने पर उनकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद सूटकेस उन्हें सौंप दिया गया। इस सूटकेस में कीमती सोने के जेवरात कपड़े व 1,62,780 रुपये नगद थे। सूटकेस पाने के बाद महिला यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल के ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें