अक्षय कुमार भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव,खुद को घर में ही किया क्वारंटीन

  डॉ0 एस0 चंद्रा

 मुम्बई : देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं। वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना की लहर है। प्रदेश में आए दिन हजारों नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड गलियारे को भी इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। बीते दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां कोरोना की जद में आ चुकी हैं। रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी समेत कई कलाकारों के बाद अब अक्षय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। अक्षय कुमार ने कहा, 'आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।'

अक्षय कुमार की चार फिल्में पहले से बनकर पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने निर्माण के अंतिम चरणों में हैं। इनमें से सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है, जिसके अगले महीने रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज होने के बाद अक्षय की ‘बेलबॉटम’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘अतरंगी रे’ फिल्में रिलीज की लाइन में हैं। इस साल अक्षय ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

टिप्पणियाँ