एंटीजेंट किट से जांच पर लेना होगा ₹250 और तत्काल देनी होगी रिपोर्ट

डॉ0 एस0 चंद्रा

शासन ने प्राइवेट पैथोलॉजी में कॉविड जांच के दर को किया तय

एंटीजेंट किट से जांच पर लेना होगा ₹250 और तत्काल देनी होगी रिपोर्ट

एंटीजेंट किट से पॉजिटिव आने पर किसी भी दशा में rt-pcr नहीं करना होगा

आरटी पीसीआर के लिए 1250 रुपए वह घर से सैंपल कलेक्शन पर ₹200 अतिरिक्त ही लिया जाएगा

यह आदेश एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 के संगत परिधानों के अंतर्गत जारी किया गया है उक्त आदेश का उल्लंघन एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य महामारी अधिनियम 2020 की संगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा


टिप्पणियाँ