छिंदवाड़ा: तीन दिन में 33 मौतें, आज से तीन दिन लॉकडाउन

डॉ0 एस0 चंद्रा

            मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा में बिगड़े हालातों के बीच गुरुवार को कलेक्टन सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार, शनिवार, रविवार को जिले में लॉकडाउन का फैसला किया। यह एक अप्रैल की रात 10 बजे से प्रभावी होगा और पांच अप्रैल सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय आने-जाने की छूट रहेगी। मेडिकल स्टोर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने तथा उद्योगों के कर्मचारियों व परीक्षार्थियों को आने-जाने की छूट रहेगी। 

जान पर आई, तो खुद ही बना लिए नियम

कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता देख आम लोग खुद ही जीवन की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का फैसला कर रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के लिंगा में पंचायत ने दस दिन, रामाकोना में दस दिन, सौंसर में छह दिन और बिछुआ में पांच दिन बाजार बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं जिला मुख्यालय पर डेंटल एसोसिएशन ने पांच दिन तक दवाखाने बंद रखने और मंडी व्यापारी संगठन ने 4 अप्रैल तक कारोबार बंद रखने का फैसला किया है।

दरअसल, मप्र का यह जिला महाराष्ट्र की सीमा से लगा है। यहां संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। यहां बीते सोमवार से बुधवार शाम तक कुल 86 मरीज पॉजीटिव मिले, तो वहीं कोविड वार्ड में भर्ती 33 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रशासन चार मौतों को ही कोविड से मान रहा है, लेकिन इन सभी शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से किया गया है। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, छिंदवाड़ा में 3,366 लोग संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल 308 सक्रिय मामले हैं। 

टिप्पणियाँ