डॉ0 एस0 चंद्रा
सिद्धार्थनगर : शनिवार को कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं। इसमें जोगिया में आठ, नौगढ़ में सात, भनवापुर, डुमरियागंज में चार-चार पॉजिटिव मिले हैं। बढ़नी, बर्डपुर, उस्का बाजार में तीन-तीन, बांसी में दो, इटवा, खेसरहा, मिठवल, शोहरतगढ़ में एक-एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पांच अन्य में कोविड के लक्ष्ण मिले हैं। जिले में हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढोतरी होने पर प्रशासन बेचैन है। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 208 हो गई है।
कोरोना की जांच रिपोर्ट में बढ़नी कस्बे के एसबीआई के तीन कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। यह तीन फील्ड अफसर के संपर्क में रहने से पॉजिटिव हुए हैं। दो दिन पहले बैंक के तीन कर्मी संक्रमित मिले थे। जोगिया क्षेत्र के गंगावल गांव में चार पॉजिटिव मिले हैं। इस गांव में एक दिन पहले भी चार पॉजिटिव मिले थे। इन्हीं के संपर्क में रहने से चारों संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा इसी ब्लॉक के गठिया, भैंया, बिठिया राजा, देवरा बाजार में एक-एक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। नौगढ़ शहर में तीन, थरौली में दो, साड़ी व गांधीनगर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। भनवापुर के नेबुआ गांव में दो, सिरसा व मुड़िला बिस्कोरहर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। डुमरियागंज कस्बे में दो, बासा दरगाह, कंचनपुर गांव में एक-एक, बर्डपुर सीएचएस में एक, बर्डपुर नंबर एक, पतिला व बसहईया गांव में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। उस्का बाजार के सुगही में तीन, बांसी के चंदगढि़या व आर्यानगर, इटवा के खड़सारी, खेसरहा के रौनापुर, मिठवल के प्रतापनगर व शोहरतगढ़ में एक- एक पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पांच अन्य संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें