सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव, एडीजी कार्यालय 48 घंटे के लिए सील

 डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : एडीजी कार्यालय में एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को कार्यालय व आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के सील कर दिया गया। कार्यालय को रेड जोन घोषित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, एडीजी जोन कार्यालय में तैनात एक कांस्टेबल कोविड संक्रमित मिला है, जिसके बाद एडीजी कार्यालय को 48 घंटों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। कार्यालय के सभी कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय भेज कर जांच कराई गई।

गनीमत रही कि अभी इनके अलावा कोई अन्य स्टाफ पॉजिटिव नहीं मिला है। एडीजी के पीआरओ अजय ने बताया कि कार्यालय का एक स्टाफ पॉजिटिव आया है। जिसके बाद कार्यालय व आवास को 48 घंटे के लिए सील किया गया है।

एडीजी ऑफिस को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। अब इस ऑफिस में सीमित संख्या में ही जरूरी होने पर फरियादी मुलाकात कर सकेंगे। एडीजी से मुलाकात करने के लिए पहले फोन से इजाजत लेनी होगी। इजाजत के बाद निश्चित दूरी बनाकर निर्धारित समय पर ही मुलाकात हो पाएगी। साथ ही एडीजी अखिल कुमार ज्यादातर ऑनलाइन ही शिकायत सुनेंगे। एडीजी ऑफिस गेट पर सैनिटाइजेशन, हैंड वॉश, थर्मल स्क्रिनिंग और रजिस्टर में नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

टिप्पणियाँ