डॉ0 एस0 चंद्रा
हरिद्वार : मध्य प्रदेश के निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव दास का कुंभ में भाग लेने के बाद कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है वो 65 साल के थे।
स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि कुंभ में शामिल 68 शीर्ष साधु संक्रमित हो गए हैं। निरंजनी अखाड़ा जूना अखाड़े के बाद दूसरा सबसे बड़ा नागा संन्यासी अखाड़ा है. अखाड़े ने कहा है कि शाही स्नान के बाद उसके लिए कुंभ समाप्त हो गया है।
मेला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को कुल 332 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेला प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण की वजह से हुई कुल मौतों का आँकड़ा नहीं है. प्रशासन के मुताबिक अप्रैल 12 के बाद से 79301 लोगों का टेस्ट हुआ है जिनमें से 745 संक्रमित पाए गए हैं।
निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि हरिद्वार के उनके कैंप में अधिकतर साधुओं और श्रद्धालुओं में कोविड जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसे देखते हुए संतों ने 17 अप्रैल से मेला समाप्त करने का फ़ैसला लिया है. कुंभ मेला अधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को समाप्त होना है,अगला शाही स्नान 27 अप्रैल को होना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें