तैनात सिपाही की मौत, परिवार में कोहराम

डॉ0 एस0 चंद्रा

       देवरिया : अवकाश पर अपने घर आए महाराजगंज जनपद में तैनात एक सिपाही की बुधवार की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए। जहां इमरजेंसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महुआडीह थाना क्षेत्र के पिरहियां गांव निवासी लालजी (50) पुत्र महादेव महाराजगंज पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात थे। करीब 15 दिन पहले अवकाश लेकर घर आए थे। सुबह करीब 9 बजे अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।

घर के लोगों ने महुआडीह चौराहे के एक डॉक्टर को दिखाया। प्राइवेट डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन लालजी को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह खबर जब उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। उनकी बेटी सोनी, कुमकुम, दीपा और शुभम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। जबकि अहमदाबाद में रहने वाले सिपाही के पुत्र पीयूष को इसकी जानकारी दी गई तो वह भी घर निकल पड़ा। सिपाही की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।

टिप्पणियाँ