हम सब के साथी सहयोगी इस महामारी के चपेट में आ कर असमय काल के गाल में समा जा रहें जो बहुत ही दुःखद के साथ असहनीय पीडा है-सिंघानिया

विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सिंघानिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार बढोतरी हो रही है ।हम सब के साथी सहयोगी इस महामारी के चपेट में आ कर असमय काल के गाल में समा जा रहें जो बहुत ही दुःखद के साथ असहनीय पीडा है। हमारी संस्था के साथ अन्य बहुत से लोगों ने शासन से इस असहनीय पीड़ा महामारी पर कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग की गयी थी, आज सरकार ने कुछ कठोर कदम उठाएं है जिसमें वीकेंड लाकडाउन / कोरोना कफ्यू के समय सीमा में चौबीस घंटे की बढोतरी की गयी है। सिंघानिया ने कहा कि इस बढोतरी से कुछ राहत मिलेगी परन्तु मौजूदा हालातो को दृष्टिगत रखते हुए  आमजन के हीत को ध्यान में  रखते हुए  इसमें अभी और कठोर से कठोर कदम उठाने की आवश्यकता आमजन के हीत में है। वही कोरोना महामारी के चपेट में आ रहें लोगों को उन्दा इलाज की व्यवस्था करने की मांग करते हैं जिससे लोगों की हो रही असहनीय पीड़ा को रोका जा सके।  जिसकी मांग हम शासन एवं प्रशासन से करते हैं वही उक्त प्रकरण पर कठोर कदम उठाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भी भेजा जा रहा है। बैठक में राजेशछापडीयाॅ, अरूणशुक्ला, अमितवैश्य,  मनोजगोयल, पवनसिधानिया, बीरेन्द्रगुप्ता मनोजत्रिपाठी, मौनूअग्रहरी,बिजयकुमार,राहुलजी,गोरवगुप्ता, गुलजारीयादव, अभयनिषाद आदि लोग उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ