नवनियुक्त और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए- डॉ. सतीश द्विवेदी

डॉ0 एस0 चंद्रा


  लखनऊ :  प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक की।

मंत्री डॉ. द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि- अंतर्जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण में स्थानांतरित शिक्षकों को कई जनपदों में लास्ट पे सर्टिफिकेट (एलपीसी) न मिलने के कारण उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है इसलिए इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की यथाशीघ्र एलपीसी भेजें ताकि जो ट्रांसफर होकर आए हैं उनका वेतन मिलना शुरू हो।

उन्होंने आगे कहा कि- 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में तेजी लायी जाए और सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करके उनका वेतन निर्गत किया जाए।

जिलों के अंदर शिक्षकों के जो समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया है उसकी तैयारी की जाए और आचार संहिता के तुरंत बाद उसे भी पूरा किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, सचिव रणवीर प्रसाद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद, निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ