भर्ती की तैयारी कर रहे युवक पर पेट्रोल छिडक़कर जलाया, गंभीर

डॉ0 एस0 चंद्रा

            गोरखपुर : बड़हलगंज के मकरंदपुर गांव में गुरूवार की रात घर के बरामदे में सो रहे राकेश चौरसिया पर पेट्रोल छिडक़कर कुछ लोगों ने जला दिया। परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक कुछ बताने की स्थित में नहीं है। घटना के बाद शुक्रवार को मौके पर इंस्पेक्टर मनोज राय पहुुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस व फोरेसिंक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मकरंदपुर गांव निवासी मानिक चंद का बेटा राकेश चौरसिया(22) सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। गुरूवार की रात वह घर के बरामदे में सोया था। इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे कुछ युवक आए और उसपर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दिया। राकेश गंभीर रूप से झुलस गया। बगल में युवक के चाचा व चचेरा भाई भी सोए थे। जिसे हमलावरों ने पकड़ लिया था। युवक के चिल्लाने के बाद धर के अन्य सदस्य आए तो आरोपित भागने लगे। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह कुछ बताने की स्थित में नहीं है। वहीं भाग रहे बदमाशों की तलाश में गांव के लोग रात में ही जुटे और एक संदिग्ध युवक को पकड़ा तथा पुलिस को सूचना दी और संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय पुलिस जाच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार होली के दिन भी उसपर कुछ युवकों ने डीजल फेंका था। लेकिन उसने व घरवालों ने होली के हुड़दंग में मजाक समझ़ा और स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना नहीं दी। चर्चा है कि उसे आशनाई के चक्कर में जलाया गया है। वहीं पुलिस आशनाई आपसी रंजिश आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि युवक पर पेट्रोल छिडक़कर जलाया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे। वहीं राकेश का बड़ा भाई नितेश बीएसएफ में तैनात है।

टिप्पणियाँ