बक्सीपुर चौकी प्रभारी के प्रयास से मासूम अपने परिजनों से मिला

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : कान्हा पुत्र शिशु राय निवासी गोपालगंज बिहार का रहने वाला जो दिशा पब्लिक स्कूल Lkg में पढ़ता है। रास्ता भूल कर चौकी बक्शीपुर पर आया था, जिसकी गुम होने की सूचना उसकी मौसी नीरज राय द्वारा डायल 112 पर दिया गया था। कान्हा के भटक कर बक्शीपुर आने की सूचना चौकी प्रभारी बक्शीपुर द्वारा सिटी कंट्रोल रूम को दिया गया  जिसके तत्काल बाद डायल 112 की पी आर वी 0315 के द्वारा कान्हा की मौसी नीरज को साथ लेकर चौकी बक्शीपुर पर आए। कान्हा के द्वारा अपनी मौसी को पहचान लेने के बाद सकुशल सुपुर्द किया गया।

टिप्पणियाँ