कोरोना से जागरूक करने स्वयं सड़क पर उतरे महापौर

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : जागरूकता से ही कोरोना महामारी से बचाव सम्भव है आज हम सभी ने जागरूकता अभियान की शुरूआत की है आम जनता को भी एक दुसरे को जागरूक करना होगा तभी हम सभी इस महामारी पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे।

उक्त बाते महापौर सीताराम जायसवाल ने शास्त्री चौराहे पर नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान के समय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होने प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सी0पी0 सिंह द्वारा प्रारम्भ किये गये इस अभियान की प्रशंसा की एवं कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध यह अभियान कारगर साबित होगा।

    महापौर सीताराम जायसवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन प्रभारी कर्नल सी0पी0 सिंह के नेतृत्व में महानगर के मोहद्दीपुर, शास्त्री चौक, काली मन्दिर, पैडलेगंज, नौसड़ चैराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 2 हजार लोगों को रोककर कुछ देर के लिए खड़ा किया गया साथ ही मास्क उपलब्ध कराया गया एवं यह चेतावनी दी गयी कि अब बिना मास्क के पाये जाने पर नियमानुसार आर्थिक जुर्माना के साथ ही साथ कुछ समय तक डिटेन भी किया जाएगा। कर्नल सी0पी0 सिंह ने बताया कि आश्चर्य की बात है कि चेकिंग अभियान के दौरान भारी संख्या में आम नागरिकों के अतिरिक्त अधिवक्ता,डाक्टर, एअर फोर्सकर्मी,आरपीएफ,पुलिस कर्मी, सीआरपीएफ एवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी बिना मास्क के पाये गये, जिन्हें रोककर मास्क उपलब्ध कराया गया तथा सबके जीवन को सुरक्षित रखने का सन्देश देकर भविष्य में बिना मास्क के न निकलने का आग्रह किया गया साथ ही आगामी चेकिंग के दौरान बिना मास्क पाये जाने पर अर्थदण्ड लगाये जाने की चेतावनी भी दी। शास्त्री चौक पर अपरान्ह नगर निगम की प्रवर्तन टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान महापौर सीताराम जायसवाल के साथ उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा एवं कई पार्षदभी उपस्थित रहे। महापौर द्वारा जाॅच टीम के कार्यो की सराहना की गयी।

टिप्पणियाँ