बीमार बताकर दरोगा साहब पत्नी को लड़ा रहे थे चुनाव, निलंबित

डॉ0 एस0 चंद्रा

      गोरखपुर : इमरजेंसी बताकर तीन दिन की छुट्टी और फिर स्वास्थ्य खराब होना बताकर ड्यूटी से गायब दरोगा बिहारी सिंह यादव को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, जांच में पता चला कि वह बीमार नहीं थे, बल्कि उनकी पत्नी चुनाव मैदान में थी और वह उनका प्रचार करने के लिए ड्यूटी से गायब थे। अनुशासनहीनता पाए जाने पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए, विभागीय जांच का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहारी सिंह यादव कोतवाली थाने में तैनात थे। तीन अप्रैल को तीन दिन की छुट्टी पर गए थे। जिसके बाद उन्हें 6 अप्रैल की दोपहर तक वापस आना था। जो अपने कर्तव्य पर ना आकर अनुपस्थित हो गए और मोबाइल फोन से अवगत कराया कि उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है।

उक्त उपनिरीक्षक के संबंध में पता चला कि भ्रामक तथ्यों को दर्शा कर वे अवकाश पर अपने घर चले गए। उप निरीक्षक का यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस वजह से आरोपी उपनिरीक्षक बिहारी सिंह यादव को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, गैरजिम्मेदाराना, मनमाना आचरण, उदासीनता, अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

टिप्पणियाँ