छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे देश के बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को हम सब नमन करते है - सिंघानिया

 विश्वदेव सर्राफ

गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें सिंघानिया ने कहा कि  छतीसगढ में नक्सलियों से लडते हुए भारत के 23 वीर जवान शहीद हुए है उससे हम सभी के साथ पुरे देश के नागरिकों को गहरा दुख है सिंघानिया ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति  गहरा दुख जताते हुए कहा  कि  शहीद हुए  जवानों द्वारा देश की खुशहाली के लिए अपनी जान तक दे दी जिसकी भरपाई कदापि सम्भव नहीं है बल्कि  वीर शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा  याद रखा जाएगा  देश उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा 'छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे देश के बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को हम सब नमन करते है  हमारा  देश उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा  मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है  सिंघानिया ने  घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की वही सिंघानिया ने  माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय गृहमंत्री भारत सरकार को एक पत्र भेज कर मांग की है की  हमारे देश के शहीद हुए सैनिकों के हत्यारों पर कठोर से कठोर करवाही कराते हुए इसका दण्ड शीघ्र अती शीघ्र दिया जाए जिससे हमारे देश के सैनिकों की कुर्बानी व्यर्थ ना जा सके जिससे हमारे सैनिकों के हौसले और बुलंद हो बैठक में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई बैठक में भुवनपतिनिराला, बिजयसिंघानिया, राजूगुप्ता, सुरेशजायसवाल, विकासअग्रवाल, पवनसिधानिया, बीरेन्द्रगुप्ता, गोरवगुप्ता, राहुलजी, अमितवैश्य, राजेशछापडीयाॅ,  जेपीगुप्ता, सतीशयादव, राजकुमारकसौधन मौजूद थे  ।

टिप्पणियाँ