केक काटकर मनाया ताइक्वांडो का स्थापना दिवस, खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मानित

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी उत्तर प्रदेश व गोरखपुर एकेडमी के तत्वाधान में आज गोरखपुर में ताइक्वांडो के 66 वें स्थापना दिवस एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एकेडमी के दूसरी वर्षगांठ मनाई गई।

 हैप्पी स्कूल में आयोजित एक समारोह में गोरखपुर में 66 वें ताइक्वांडो स्थापना दिवस एवं उत्तर प्रदेश गोरखपुर में ताइक्वांडो स्थापना की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी कोच एवं खिलाड़ियों ने मिलकर 66 वें स्थापना दिवस का केक एवं गोरखपुर में ताइक्वांडो की दूसरी वर्षगांठ का भी केक काटा गया।

इस अवसर पर ताइक्वांडो में सेकंड डिग्री और फर्स्ट डिग्री प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट बैच और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष जीतलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष रमा शंकर गौड़, एवं महासचिव संतोष कुमार यादव ने सम्मानित खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव संतोष कुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

ब्लैक बेल्ट प्राप्त खिलाड़ी प्रियंका सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है हम आगे और मेहनत संघर्ष करके देश का  नाम रोशन करेंगे।

टिप्पणियाँ