डॉ0 एस0 चंद्रा
संतकबीर नगर : धनघटा थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में चुनावी रंजिश में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रैक्टर से कुचलकर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के प्रत्याशी की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने हैंसर बाजार सीएचसी पर प्रदर्शन किया और शव लेने पहुंचे पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया। थानाध्यक्ष ने पूर्व प्रमुख व बीडीसी प्रत्याशी समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शनिचरा बाजार से पैदल ही घर आ रहे थे प्रवेश
रानीपुर गांव निवासी और बीडीसी प्रत्याशी 23 वर्षीय प्रवेश यादव उर्फ बालेंद्र यादव दोपहर करीब तीन बजे शनिचरा बाजार से पैदल ही घर के लिए चले। गांव में गोरखनाथ यादव के घर के पास दूसरे बीडीसी प्रत्याशी के समर्थक ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। समर्थक ने आगे-पीछे कर कई बार प्रत्याशी पर ट्रैक्टर चढ़ाया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घायल बीडीसी प्रत्याशी को सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया गया। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्याशी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वजन के साथ सीएचसी हैंसर बाजार पर प्रदर्शन किया और दूसरे बीडीसी प्रत्याशी व ट्रैक्टर चालक पर हत्या का केस दर्ज कराने की मांग की। ग्रामीणों ने अस्पताल पर शव लेने के लिए पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया।
पूर्व प्रमुख, बीडीसी प्रत्याशी समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर
मारे गए बीडीसी प्रत्याशी के पिता रामसेवक यादव ने पूर्व प्रमुख, बीडीसी प्रत्याशी समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी और सभी पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि दूसरे प्रत्याशी ने अपने समर्थक ट्रैक्टर चालक से हत्या कराई है। कुछ दिन पूर्व भी ट्रैक्टर का चालक चार लोगों के साथ घर पर आया था और बेटे को जान से मार डालने की धमकी दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बेटे की हत्या नहीं हुई होती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें