डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर, जिले में बनने वाले प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अब भटहट ब्लॉक में जमीन चिह्नित की गई है। जिला प्रशासन ने इस जमीन के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी है। अब शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। वहां से स्वीकृति मिलते ही जमीन हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।जिला प्रशासन ने इस बार भटहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरकुलहां व पिपरी में 52 एकड़ जमीन चिह्नित की है। इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी। प्लाटिंग कर इसे बेचा जा रहा था। कुछ प्लॉटों के तो रजिस्ट्री होने की भी सूचना है। गत शनिवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर सदर तहसीलदार डॉ. संजीव दीक्षित ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ जमीन पर से कब्जा हटाकर इसे प्रशासन के कब्जे में लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें