कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी एक्‍शन में, कल गोरखपुर में लेंगे हालात का जायजा

  डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी और प्रयागराज के बाद गोरक्षनगरी में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को स्वयं मैदान में उतरेंगे। बीआरडी मेडिकल कालेज के सभागार में मण्डल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को काबू करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। सीएम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे।

योगी प्रयागराज और वाराणसी में कोरोना नियंत्रण के इंतजाम की समीक्षा और जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद गुरुवार की शाम 6.30 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। योगी शनिवार को सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज के सभागार में गोरखपुर मण्डल के जिले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे। 

मुख्यमंत्री मण्डल के जिलों में इलाज की व्यवस्था, कोविड अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों, दवाओं, मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन उपलब्धता,  एल-2 और एल-3 श्रेणी अस्पतालों में वेन्टिलेटर, हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की उपलब्धता आदि की समीक्षा करेंगे। सभी जिलों में बनाए गए कोरोना और गेहूं खरीद के लिए कंट्रोल रूम की कार्यशैली की जानकारी लेंगे। साथ ही वह कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश देंगे। बैठक में कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, सीएमओ समेत मण्डलीय और जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम जिले में कोविड19 के संक्रमण के बीच चल रही गेहूं खरीद की भी समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे। 

कंटेनमेंट जोन का भी करेंगे निरीक्षण

योगी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद शहर के किसी एक कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण कर वहां के इंतजाम का जाएजा लेंगे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों का जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देशित करेंगे। 

मेडिकल कालेज में एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे

कंटेनमेंट का हाल देखने के बाद योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कालेज में एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यह अस्पताल फिलहाल बुधवार से 300 बेड की क्षमता पर चल रहा है। सीएम निरीक्षण के दौरान मरीजों से फीडबैक भी लेंगे। उसके बाद बीआरडी प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे। हालांकि यह अस्पताल पहले सिर्फ 100 बेड की क्षमता पर संचालित हो रहा था। पिछले साल अगस्त में सीएम ने इसका उद्घाटन किया था। इसके अलावा सुरपस्पेशियलिटी ब्लाऊक में भी 200 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा था जिसे संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद बंद कर दिया गया।

टिप्पणियाँ