जेमिनी पैराडाइज सोसायटी मेडिकल कॉलेज के निवासियों ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में अपनी अपनी बालकनी में खड़ा होकर सामूहिक हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती की

गोरखपुर,  जेमिनी पैराडाइज सोसायटी मेडिकल कॉलेज के सभी निवासियों ने आज हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में अपनी अपनी बालकनी में खड़ा होकर सामूहिक हनुमान चालीसा की और हनुमान जी की आरती की सभी निवासियों ने संकट मोचन हनुमान जी से कोरोनावायरस को जड़ से खत्म करने की अरदास लगाई जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं,पुरुष सभी उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस राक्षस रूपी कोरोनावायरस का नाश करने हेतु संकट मोचन बजरंगबली के चरणों में दीपक जलाकर उन से विनती की कि जो भी प्राणी इस कोरोनावायरस से डरे सहमे हैं उनके डर भय को दूर करें और सभी को स्वस्थ एवं प्रसन्न करें आरती के समय सभी लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से अपनी अपनी बालकनी से शंघ एवं घंटी,घड़ियाल बजाकर  पूरे वातावरण को पॉजिटिव एनर्जी से भर दिया मुख्य रूप से एसपी सिंह ,दिनेश मोदी,बृजेश सिंह, वाई के सिंह, अंकुर लाट, आनंद अग्रवाल, विशाल श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, संजय तुलस्यान, आनंद जोशी, संजय जुमनानी, राहुल सैनी रुपेश अग्रवाल ,संतोष सर्राफ, रश्मि मोदी, सीमा श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपशिखा, डॉक्टर शिल्पा मल्ल, डॉ सोना घोष, डॉ राणा, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ विश्वास सिंह, डॉ आशीष राय, सुचिता अग्रवाल, पारुल गुप्ता सहित सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने में हिस्सा लिया।।

टिप्पणियाँ