वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर मौत

डॉ0 एस0 चंद्रा


       लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर दर्दनाक मौत हो गई। पत्रकार के बिस्तर के आसपास उनके परिजन रोते बिलखते रह गए. लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत से प्रत्रकार जगत में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है. जहाँ कल अपने दो साथियों का गम लखनऊ वासी भूले भी नहीं थे।

उनकी मौत के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार विनय श्रीवास्तव की गुहार जीते जी तो नहीं सुनी गयी, मरने के बाद भी उनका परिवार एंबुलेंस का इंतज़ार करता रह गया। क्या यही इस देश में होना बाकी था. जीने पर एम्बुलेंस न मिली लेकिन मरने के बाद तो दिला दीजिये। सरकारी 'अव्यवस्था' की प्रतीक का नमूना देख आँखें भर आयी।

पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत हुई है वो लगातार ट्वीट करते रहे लेकिन विनय श्रीवास्तव मदद नहीं मिली. वो ट्विटर पर लगातार मदद की गुहार लगाते रहे।



टिप्पणियाँ