गोली मिस होने से बड़ी घटना होते-होते बची

डॉ0 एस0 चंद्रा

       गोरखपुर : चुनाव ड्यूटी में कुशीनगर से आई वर्दीधारी प्रेमिका से विवाद के बाद एक सिपाही ने गगहा इलाके में स्थित एक मतदान केन्द्र पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की। ऐन वक्त पर वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने सिपाही की रायफल छीन ली जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। मतदान केन्द्र पर मौजूद पुलिसवालों ने घटना की सूचना गगहा थाने पर दी। किसी तरह से दोनों को वहां से हटाया गया।

पंचायत चुनाव के पहले फेज में गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर जिले में चुनाव हुआ। इस दौरान गोरखपुर के अलावा देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर जिले की फोर्स की चुनावी ड्यूटी लगी है। इसी ड्यूटी में कुशीनगर के एक थाने में तैनात महिला और पुरुष सिपाही की भी गोरखपुर के दो अलग-अलग थाने एक की झंगहा और दूसरे की गगहा में ड्यूटी लगाई गई थी। आरोप है कि बुधवार को सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच गए थे। झंगहा में ड्यूटी कर रहे सिपाही ने गगहा में ड्यूटी कर रही महिला सिपाही के पास फोन कर बात करने का प्रयास किया।

महिला सिपाही ने उसका फोन नहीं उठाया तो वह अपनी ड्यूटी छोड़कर रात में ही गगहा इलाके के उस मतदान केन्द्र पर पहुंच गया जहां महिला सिपाही की ड्यूटी लगी थी। दोनों के बीच मतदान केन्द्र पर कहासुनी हुई उसके बाद सिपाही ने अपनी रायफल गले के पास लगाकर खुद को गोली मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पहले प्रयास में उसकी गोली मिस हो गई हालांकि उसने दोबारा भी प्रयास किया लेकिन तब तक वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसके पास से रायफल छीन लिया। इस घटना से मतदान केन्द्र पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया।

पुलिसवालों ने गगहा थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानेदार दोनों को थाने लेकर आए। गुरुवार की सुबह महिला पुलिसकर्मी दोबारा मतदान केन्द्र पर पहुंची वहीं दूसरी तरफ पुरुष सिपाही को भी उसके मतदान केन्द्र पर भेजकर पूरी घटना को दबा दिया गया है।

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है। जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।

टिप्पणियाँ