कहासुनी में गर्भवती समेत कई को पीटा

डॉ0 एस0 चंद्रा

        गोरखपुर : हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाव में आज सुबह गाली देने के विवाद को लेकर एक परिवार ने दूसरे परिवार को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया, जिसमे पीड़ित महिला और उसकी गर्भवती पुत्री शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार कलावती देवी पत्नी रामचन्दर गुप्ता ग्राम रघुनाथपुर की निवासिनी है, आज सुबह गाव के ही एक युवक ने उसके पुत्र प्रह्लाद को गाली दे दिया । जिसपर प्रह्लाद ने उसे एक थपड़ मार दिया, उसके बाद युवक अपने घर पहुंचा और अपने परिजनो को लेकर कलावती के दरवाजे पर चढ़कर कलावती, प्रह्लाद और उसकी पुत्री सोनी को जमकर लाठी डंडों से पीटा, कलावती ने थाने पर दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी पुत्री सोनी गर्भवती है जिसकी डंडों से पिटाई की गयी है।

पुलिस पीड़ित परिवार को मुलाहिजा के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

टिप्पणियाँ