डॉ0 एस0 चंद्रा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. हालात ये हैं कि संक्रमण airborne हो चुका है यानी हवा में भी संक्रमण सक्रिय हो चुका है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दैनिक कार्यक्रम में भी हम ये संदेश दें कि high risk category वाले लोगों को सावधान रहने के जरूरत है। मास्क लगाना अनिवार्य है। बाहर कोई वस्तु छूते हैं तो ग्लब्स का यूज करें या हाथों को सेनेटाइज करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें