सचिन तेंदुलकर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित

डॉ0 एस0 चंद्रा

      मुम्बई : भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सचिन तेंदुलकर की ओर से खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सचिन को डॉक्टरों की सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में उम्मीद जताई है कि वो कुछ दिन में घर लौट आएंगे. साथ ही लोगों से कोरोना महामारी से बचकर रहने की हिदायत भी दी है।

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में हिस्‍सा लिया था, जहां उनकी कप्‍तानी में इंडिया लेजेंड्स ने खिताबी जीत हासिल की थी, फाइनल में टीम ने श्रीलंका लेजेंड्स को मात दी थी। इसी टूर्नामेंट के कुछ दिन बाद ही सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद इंडिया लेजेंड्स की टीम में शामिल तीन और भारतीय क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें यूसुफ पठान, इरफान पठान और एस. बद्रीनाथ शामिल हैं।

टिप्पणियाँ