पेंशन के रुपए नहीं देने पर पोते ने दादी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

डॉ0 एस0 चंद्रा

     महराजगंज : फरेंदा क्षेत्र के मथुरा नगर टोला भारीवैसी गांव में शनिवार को पेंशन का पैसा देने से मना करने पर गुस्साए पोते ने अपनी 72 साल की बुजुर्ग दादी को लाठी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को परिजन इलाज के लिए कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। कैम्पियरगंज पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे फरेंदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

शिक्षा विभाग में परिचारिका पद से रिटायर बुजुर्ग सहोदरा देवी 12 हजार रुपये मासिक पेंशन पाती थी। इससे वह घर-गृहस्थी चलाती थी। परिवार में बटे व बहू के अलावा पौत्र विशाल है। परिवार के सदस्य कबाड़ चुनकर बेंचते हैं। शनिवार को बुजुर्ग सहोदरा व पोता विशाल घर पर थे। अन्य सदस्य कबाड़ बीनने गए थे। बताया जा रहा है कि उसी दौरान विशाल ने दादी से पेंशन का पैसा मांगा। इंकार करने पर कहासुनी के बाद डंडे से दादी को पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए परिजन कैम्पियरगंज सीएचसी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

टिप्पणियाँ