लखनऊ में अंतिम संस्कार के लिए दूसरे जिलों से मंगानी पड़ रही लकड़ी

डॉ0 एस0 चंद्रा

      लखनऊ : कोरोना से हो रही मौतें और अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग अब समाप्त हो गई है। लकड़ी से अंतिम संस्कार शुरू होने से बहुत राहत मिली है। लेकिन लकड़ी की खपत बहुत बढ़ गई है। सीतापुर से आठ ट्रक लकड़ी मंगानी पड़ी है। कल रविवार को बैकुंठ धाम व गुलाला घाट पर कुल 142 शव पहुंचे। इसमें 118 शवों का अंतिम संस्कार लकड़ी से किया गया। इसमें भी 38 शव कोरोना संक्रमित थे। बैंकुठधाम में रविवार रात नौ बजे तक 36 कोविड व 45 नॉन कोविड शवों का अंतिम संस्कार। गुलालाघाट में रात नौ बजे तक 19 कोविड व 35 नॉन कोविड शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

टिप्पणियाँ