केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पूरी कोरोना पॉजिटिव

डॉ0 एस0 चंद्रा

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 95 लोगों की मौत हो गई है जो एक दिन में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) डॉ विपिन पुरी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। उनके अलावा उनका ड्राइवर और एक अन्य स्टॉफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। कुलपति ने ड्राइवर के संक्रमित होने के बाद खुद की जांच कराई थी। बताया कि कुलपति में कोविड-19 के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में हैं।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 95 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 11 मौतें लखनऊ में हुई हैं।

टिप्पणियाँ