डॉ0 एस0 चंद्रा
लखनऊ: प्रतापगढ़ से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार शाम को उनकी एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए। यूपी में इन दिनों छोटे से बड़े सभी कोरोना का शिकार हो रहे हैं।
घर पर किया खुद को आइसोलेट
राजा भैया ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है, इसके साथ ही अन्य संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्हें अभी rt-pcr रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की सुरक्षा बरती जायेगी। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े चेहरे हैं। वह लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा प्रतापगढ़ से विधायक हैं। शनिवार को उन्होंने सीएचसी कुंडा में अपनी एंटीजन जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद उन्होंने खुद को दूसरों से अलग करके घर पर ही रहने का निर्णय लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें