डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : पिपराइच के इमिलिया उर्फ विजहरा गांव के लोगों ने 22 साल की युवती मनोरमा पुत्री अवधेश प्रसाद को अपना प्रधान चुन लिया है। इसी साल स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली मनोरमा कहती हैं कि मेरा मुख्य उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि गांव का विकास कराना है। प्रधानी करने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं। उनकी तमन्ना बीएड करके शिक्षक बनने की है।
मनोरमा ने कहा कि गांव की जनता ने जो सम्मान दिया है उसके लिए वह उनकी आभारी हैं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि गांव वालों की अपेक्षाओं पर खरी उतरूं। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में विकास की बहुत जरूरत है। गांव में अनेक परिवार कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहे हैं।
इन सभी को पक्की छत दिलवाना ही मेरा सपना है। गांव में जो भी विकास के काम नहीं हुए हैं उसे जल्द कराया जाएगा। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सभी मतदाताओं के साथ आशा का काम करने वाली अपनी मां शांति देवी को दिया। मनोरमा दो भाइयों के बीच इकलौती बहन हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें